दाऊद इब्राहिम की बेटी खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं, जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है शादी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बेटी महारुख, जिसकी शादी पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद के साथ हुई है, खूबसूरती में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. जुनैद और महारुख की शादी 2006 में हुई थी. उसी साल दोनों की वलीमा (शादी की दावत) दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई थी.

By ArbindKumar Mishra | December 20, 2023 10:09 PM
an image

1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की तलाश भारत को वर्षों से है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के बारे में खबर है कि वह पाकिस्तान में छिपा है. दाऊद पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. उसको लेकर खबर आई कि कराची में उसे जहर दे दी गई, जिससे उसकी स्थिति खराब हो गई है. पहले खबर ये भी आई की जहर दिये जाने से दाऊद की मौत हो गई. लेकिन अबतक उसकी ताजा स्थिति को लेकर कोई खबर नहीं है. वह अस्पताल में भर्ती है या उसकी मौत हो चुकी है, यह हमेशा की तरह रहस्य बनकर रह गया है. बहरहाल आज हम दाऊद के परिवार के बारे में बताने वाले हैं.

दाऊद इब्राहिम की बेटी खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बेटी महारुख, जिसकी शादी पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद के साथ हुई है, खूबसूरती में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. जुनैद और महारुख की शादी 2006 में हुई थी. उसी साल दोनों की वलीमा (शादी की दावत) दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई थी. दाऊद की बेटी देखने में बहुत खूबसूरत है. उसकी शादी की जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, उसमें वो गहनों से लदी हुई दिख रही है. दुल्हन के जोड़े में माहरुख किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लग रही है.

दाऊद के परिवार में हैं इतने लोग

दाऊद इब्राहित की पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है. उसकी दो बेटी और एक बेटा है. दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम है, जबकि बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी बेटी का नाम माहरीन है.

दाऊद ईमानदार पुलिस कॉन्स्टेबल के बेटे से अंडरवर्ल्ड डॉन कैसे बना?

दाऊद इब्राहिम के पिता मुंबई पुलिस के ईमानदार सिपाही थे. उनका नाम शेख इब्राहिम अली था. आम परिवार की तरह उनकी जिंदगी थी. लेकिन दाऊद जैसे-जैसे बढ़ता गया, उसमें लग्जरी लाइफ जीने की चाहत बढ़ती गई. इसके लिए वो चोरी-डकैती जैसे काम करने लगा. यहां तक की दाऊद तस्करी भी करने लगा. तंग आकर पिता ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. दाऊद घर से निकाले जाने के बाद मुंबई के कुख्यात गैंग करीम लाला के गैंग में शामिल हो गया. वहां भी अधिक दिनों तक नहीं रहा और हाजी मस्तान गैंग में शामिल हो गया. लेकिन कुछ ही दिनों बाद दाऊद ने दोनों गैंग को पीछे छोड़ दिया और देखते-देखते मुंबई में आतंक का प्रयाय बन गया. 1993 मुंबई ब्लास्ट में उसका नाम सामने आया. जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. धीरे-धीरे मुंबई में पुलिस ने एनकाउंटर मिशन शुरू किया. जिससे मुंबई से दाऊद का प्रभाव खत्म हुआ, लेकिन भारत सरकार को आज भी उसकी तलाश है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version