आखिर किसने इतनी सुरक्षा के बीच दिया जहर? डॉन दाऊद इब्राहिम के मारे जाने की खबर!
सोशल मीडिया पर यह खबर की चर्चा जोरों पर हो रही है. यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे किसी ने जहर दे दिया है. जानें पूरा मामला
By Amitabh Kumar | December 18, 2023 1:17 PM
मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सोमवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दाऊद को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कराची के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जहां केवल गिने चुने लोगों को जाने की अनुमति है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद को कराची में जहर दिया गया है जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्ट किसी की ओर से नहीं की गई है. इस बीच कैप्टन जीएस राठी का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें उन्होंने कहा है कि भारत के एक और दुश्मन की मौत हो गई है. किसी अज्ञात शख्स के द्वारा उसे जहर देने की खबर है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसे अचानक अस्पताल में भर्ती कराने के पीछे की वजह जहर हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दाऊद को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. जहां वह भर्ती है वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. केवल टॉप अधिकारी और परिवार के गिने-चुने लोग ही डॉन के पास पहुंच पा रहे हैं. आपको बता दें कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी और डी-कंपनी का प्रमुख दाऊद इब्राहिम को भारत बहुत दिनों से खोज रहा है. वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है जो भागकर पाकिस्तान में छिपा हुआ है. मुंबई धमाके में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
भारत के द्वारा मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद से वह फरार था. उसे पाकिस्तान ने शरण दे रखी है. भारत ने दाऊद पर इनाम भी रखा है. गौर हो कि इससे पहले भी दाऊद इब्रहिम के मरने की खबर कई बार आ चुकी है लेकिन कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई. अब ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि दाऊद मर गया है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार और वेबसाइट भी इस खबर पर कुछ छापने से बचता नजर आ रहा है.