बाबा सिद्दीकी के बेटे को फिर मिली धमकी, कहा ‘तेरे पिता की तरह तुम्हें भी मारा जाएगा’

Death Threat Email: पर्व महाराष्ट्र विधायक और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति का कहना है कि यदि जीशान सिद्दीकी उन्हें पैसे नहीं देते हैं, तो उनका अंजाम उनके पिता बाबा सिद्दीकी जैसा होगा.

By Neha Kumari | April 22, 2025 9:10 AM
an image

Death Threat Email: बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व महाराष्ट्र विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें ईमेल के द्वारा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी को पिछले 3 दिनों से ईमेल के द्वारा धमकी भेजी जा रही है. धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताया है.

धमकी भेजने वाले व्यक्ति ने ईमेल में क्या लिखा?

व्यक्ति ने लिखा कि अगर जीशान सिद्दीकी उन्हें 10 करोड़ रुपये नहीं भेजते हैं, तो उनका अंजाम भी उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह होगा. साथ ही उसने यह भी कहा कि यदि जीशान इसकी सुचना पुलिस को देते हैं, तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

बाबा सिद्दीकी की मौत कैसे हुई थी?

जीशान के पिता और वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले वर्ष 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा के ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या उनके ऑफिस के बाहर 3 अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर की गई थी. इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था. जिसके बाद से लगातार जीशान को ऐसी धमकियां मिलती आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी कुछ लोगों ने उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजने और पैसों की डिमांड करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

धमकी के मामले में कुछ समय पहले ही नोएडा के रहने वाले एक 20 साल के टैटू आर्टिस्ट मोहम्मद तैय्यब को पकड़ा गया था. जानकारी के मुताबिक, इसने जीशान सिद्दीकी को 8 व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे. इसमें उसने झूठा दावा किया था कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्यों को जीशान और सलमान खान को मारने की बात करते हुए सुना है. लेकिन बाद में पता चला कि यह सब झूठ है, उसने यह सब केवल पैसे ऐठने की लालच में कहा था.

जीशान को मिली है ‘Y श्रेणी’ की सुरक्षा

पिता की हत्या के बाद जीशान को सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. Y श्रेणी की सुरक्षा सरकार द्वारा केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है, जिन्हें जान का खतरा हो. पुलिस ने जीशान की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े: Heat Wave Alert: मौसम का यूटर्न, गर्मी बरसाएगी आग, इन राज्योंं के लिए अलर्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version