दीपिका पादुकोण मुंबई पहुंचीं, 26 को एनसीबी के सामने उपस्थित होंगी
Deepika Padukone is still in Goa can come by road to Mumbai : सुशांत सिंह की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण को समन किया है. समन को स्वीकार करते हुए दीपिका पादुकोण 26 सितंबर को एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होंगी. यह बात दीपिका पादुकोण ने एनसीबी को दिये जवाब में कही है. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि दीपिका पादुकोण मुंबई के लिए निकल चुकी है, लेकिन वे शाम आठ बजे के करीब गोवा एयरपोर्ट पहुंचीं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 9:24 PM
मुंबई : सुशांत सिंह की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण को समन किया है. समन को स्वीकार करते हुए दीपिका पादुकोण 26 सितंबर को एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होंगी. यह बात दीपिका पादुकोण ने एनसीबी को दिये जवाब में कही है. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि दीपिका पादुकोण मुंबई के लिए निकल चुकी है, लेकिन वे शाम आठ बजे के करीब गोवा एयरपोर्ट पहुंचीं और रात नौ बजे मुंबई पहुंच गयीं.
दीपिका पादुकोण को कल 25 सितंबर को एनसीबी के सामने उपस्थित होना था. लेकिन एनसीबी के हवाले से ऐसी खबर आयी है कि वे 26 को पूछताछ के लिए मौजूद रहेंगी. दीपिका पादुकोण के बारे में यह कहा जा रहा है कि बहुत संभव है कि वे सड़क मार्ग से गोवा से मुंबई के लिए रवाना हों, या फिर वे चार्टर्ड प्लेन से भी मुंबई आ सकती हैं. अंतत: दीपिका ने प्लेन से ही मुंबई आने का फैसला किया और एयरपोर्ट पहुंच गयीं. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ उनका ड्रग्स चैट सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें समन भेजा है.
ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने अभिनेत्री सारा अली खान को भी समन किया है. सारा अली भी गोवा से आज ही मुंबई पहुंची हैं. सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह और भाई भी मुंबई पहुंचे हैं. सारा की सुशांत से नजदीकियां थीं और सुशांत की गर्लफ्रेंड ने एनसीबी से पूछताछ में सारा का नाम लिया है कि वो भी ड्रग्स लेती थीं.