Defamation Case: राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी

Defamation Case: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे.

By ArbindKumar Mishra | July 24, 2024 8:31 PM
an image

Defamation Case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की परेशानी बढ़ने वाली है. उन्हें शुक्रवार 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होना होगा. कांग्रेस सांसद सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश हो सकते हैं.

अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी ने क्या की थी टिप्पणी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने शाह को हत्यारोपी बता दिया था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.

कोर्ट ने दिया था आखिरी मौका

सुल्तानपुर कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो जुलाई को सुनवाई करते हुए आखिरी मौका दिया था. सुल्तानपुर की विशेष सांसद-विधायक अदालत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता को 26 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था. राहुल गांधी ने लोकसभा सत्र के कारण कोर्ट में पेशी से राहत देने और सुनवाई की नयी तारीख देने की मांग की थी.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोककर कोर्ट में पेश हुए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी इसी मामले में 20 फरवरी को अमेठी में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रोककर अदालत में पेश हुए थे. अदालत ने उस वक्त उन्हें जमानत दे दी थी.

बजट ने चुनावी राज्यों को क्या दिया?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version