‘करने को तो हम बहुत कुछ कर सकते थे…,’ राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात

Defence minister: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि करने को तो हम बहुत कुछ कर सकते थे. लेकिन हमने शक्ति के प्रदर्शन के साथ संयम रखा और आज दुनिया के सामने एक मिसाल पेश किया है.

By Neha Kumari | May 29, 2025 2:49 PM
an image

Defence minister: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पूरी ताकत से दिया. हमने न केवल अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि दुनिया के सामने अनुशासन और रणनीतिक तालमेल की मिसाल पेश की. राजनाथ सिंह ने सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को देश की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ‘करने को तो हम बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन हमने अनुशासन और रणनीतिक तालमेल के साथ कदम उठाया.’

राजनाथ सिंह से एक बार पहलगाम हमले की याद दिलाई

एक बार फिर से पहलगाम में हुए हमले की याद दिलाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को शुरू हुआ था. इसके तहत लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाया गया था. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक 100 आतंकियों को मार गिराया.

इस जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलीबारी और ड्रोन से हमले किए गए, जिसके बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों और एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचाया. स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम को लेकर सहमति बनी.

अब पाकिस्तान से बात होगी तो केवल PoK और आतंकवाद पर

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि अब पाकिस्तान के साथ भारत की बातचीत केवल दो मुद्दों तक सीमित रहेगी. ये दो मुद्दे आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) हैं. उन्होंने कहा, “अब बात होगी तो सिर्फ PoK और आतंकवाद पर, बाकी किसी विषय पर नहीं.”

राजनाथ सिंह ने PoK निवासियों को बताया भारत का हिस्सा

सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासियों को भारत का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा है कि वे केवल भौगोलिक रूप से अलग हैं, भावनात्मक रूप से नहीं. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में PoK के निवासी खुद से आगे आकर भारत में शामिल होंगे, वह भी आत्मसम्मान और स्वेच्छा के साथ. उन्होंने कहा कि “भारत हमेशा दिलों को जोड़ने में विश्वास रखता है. हम मानते हैं कि PoK के हमारे भाई-बहन एक दिन जरूर कहेंगे ‘मैं भारतीय हूं, और मैं वापस आया हूं.’

यह भी पढ़े: अलीपुरद्वार से पीएम मोदी की हुंकार, बोले- बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है|PM Modi West Bengal Visit

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1028_post_3486349
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version