Defense: हर मौसम में काम करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम आकाश सिस्टम का हुआ सफल परीक्षण

ऑपरेशन सिंदूर से सबक लेते हुए भारतीय सेना ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को और आधुनिक बनाने का फैसला लिया. रक्षा मंत्रालय की कोशिश आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को हर प्रतिकूल मौसम के लिए तैयार करने की थी. इसके तहत एयर डिफेंस यूनिट ने लद्दाख के सबसे ऊंचे क्षेत्र से 'आकाश प्राइम' का सफल परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक साथ दो लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक निशाना साधा. यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित की है और यह आकाश मिसाइल सिस्टम का आधुनिक वर्जन है.

By Anjani Kumar Singh | July 17, 2025 6:26 PM
an image

Defense: ऑपरेशन सिंदूर से सबक लेते हुए भारतीय सेना ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को और आधुनिक बनाने का फैसला लिया. रक्षा मंत्रालय की कोशिश आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को हर प्रतिकूल मौसम के लिए तैयार करने की थी. इसके तहत एयर डिफेंस यूनिट ने लद्दाख के सबसे ऊंचे क्षेत्र से  ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक साथ दो लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक निशाना साधा. यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित की है और यह आकाश मिसाइल सिस्टम का आधुनिक वर्जन है.


ब्यूरो, नयी दिल्लीऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश की मदद से पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया था. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाश की सफलता से दुनिया के देश हैरान थे. इसकी सफलता के बाद आकाश एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए कई देशों ने रुचि दिखायी. ऑपरेशन सिंदूर से सबक लेते हुए भारतीय सेना ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को और आधुनिक बनाने का फैसला लिया. रक्षा मंत्रालय की कोशिश आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को हर प्रतिकूल मौसम के लिए तैयार करने की थी. इसके तहत एयर डिफेंस यूनिट ने लद्दाख के सबसे ऊंचे क्षेत्र से  ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण किया. 

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक साथ दो लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक निशाना साधा. यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित की है और यह आकाश मिसाइल सिस्टम का आधुनिक वर्जन है. इसे सतह से दागी जाती है, जो हवा में मौजूद लक्ष्य को पूरी तरह नष्ट कर देती है. गौरतलब है कि भारतीय सेना सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार तकनीक को अपनाने पर जोर दे रही है. सेना पुराने हथियारों को अपग्रेड करने के साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम को भी आधुनिक बनाने पर जोर दे रही है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान, चीन और तुर्की के आधुनिक हथियार प्रणाली को पूरी पह बौना साबित कर दिया था. 


दुश्मन के हर हमले का नाकाम करने में सक्षम 

भारतीय सेना काफी समय ने एयर डिफेंस सिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में काम रही है. रक्षा मंत्रालय की कोशिश स्वदेशी तकनीक वाले आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम का निर्माण करना है. इस बारे में डीआरडीओ और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों के बीच साझेदारी के तहत काम हो रहा है. लेकिन केंद्र सरकार ने भावी खतरे को देखते हुए रूस के साथ आधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का फैसला लिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 की काबिलियत के साथ स्वदेशी निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम की काबिलियत को दुनिया ने देखा.

अब आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को और आधुनिक बनाया गया है, इसमें स्वदेशी निर्मित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर लगाया गया है. साथ ही विभिन्न हितधारकों से मिले सुझाव को भी इस सिस्टम को बेहतर करने में शामिल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सेना, डीआरडीओ और रक्षा क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों कसे भावी तकनीक पर काम करने पर जोर देने की बात कही. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version