Defense: पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खन और अन्य आपदा का खतरा बना रहता है. इस दौरान राहत और बचाव काम चलाना काफी मुश्किल और जाेखिम भरा काम होता है. ऐसे आपदा में राहत और बचाव के काम में सेना को लगाया जाता है. भविष्य में भारतीय सेना ऐसा आपदाओं के दौरान और पेशेवर तरीके से राहत और बचाव अभियान चला सके, इसके लिए तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू मदद करेगी. बुधवार को भारतीय सेना ने सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस) में तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू (टीएमआर) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे. भारतीय सेना की ओर से सैन्य अभियान (ए) के अपर महानिदेशक मेजर जनरल मनीष लूथरा और टीएमआर की ओर से समर्पित पर्वतारोही और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले हेमंत सचदेव ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना और टीएमआर के बीच सहयोग से कठिन हालात में राहत और बचाव अभियान चलाने में सेना और दक्ष होगी.
संबंधित खबर
और खबरें