Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की ताबड़तोड़ बैठक, रक्षा सचिव ने की मुलाकात
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद पीएम मोदी ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी अचानक पीएमओ पहुंचे. जहां उनसे मिलने रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह पहुंचे. पीएम मोदी से रक्षा सचिव की लंबी बैठक हुई. इसके बाद पीएम मोदी से मिलने सीजेआई संजीव खन्ना और राहुल गांधी भी पहुंचे. हालांकि सीजेआई और राहुल गांधी की मुलाकात पहलगाम हमले से इतर थी.
By ArbindKumar Mishra | May 5, 2025 9:43 PM
Pahalgam Attack: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि रक्षा सचिव ने पीएम मोदी को सशस्त्र बलों की युद्ध तत्परता के बारे में जानकारी दी. यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई.
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी
इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था. पाकिस्तान के नौसैन्य अभ्यास के मद्देनजर भारतीय नौसेना अरब सागर में हाई अलर्ट पर है, वहीं भारतीय वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान लंबी दूरी की उड़ानें भर रहे हैं.
पीएम मोदी ने सेना की दी है खुली छूट
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में सीमा पार संबंधों का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूरी छूट दी थी.