Defense : आतंकी और उनके आकाओं के खिलाफ भारत करेगा कठोर कार्रवाई 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं पर ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, हम सिर्फ उन लोगों तक ही नहीं पहुंचेंगे. बल्कि उन लोगों का भी पता लगायेंगे जो पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर नापाक साजिश रचने का काम किया है.

By Anjani Kumar Singh | April 23, 2025 7:10 PM
an image

Defense : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं के ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी.  आतंकियों ने धर्म को निशाना बनाकर कायराना हमला किया और देश ने कई निर्दोष नागरिकों को खोया है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, हम सिर्फ उन लोगों तक ही नहीं पहुंचेंगे.

बल्कि उन लोगों का भी पता लगायेंगे जो पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर नापाक साजिश रचने का काम किया है. भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह पर स्मृति व्याख्यान देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि 

ऐसे घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है. सबसे पहले ऐसे सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में पूरा देश उनके साथ एकजुट है. भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ समय पर उचित कार्रवाई की जायेगी. भारत ऐसी कायराना आतंकी हमलों से डरने वाला नहीं है. 

आतंकियों और उसके आकाओं को मिलेगा सख्त जवाब


राजनाथ सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कई देश दुश्मन देश की कार्रवाई नहीं बल्कि खुद की गलतियों के कारण बर्बाद हुए हैं. उम्मीद है कि सीमा पार के लोग इतिहास पर गौर करेंगे. देशवासियों को भरोसा रखना चाहिए कि पहलगाम की घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा. कार्रवाई ऐसी होगी कि आने वाले समय में आतंकी और उनके आकाओं को ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचना होगा. 


रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वायुसेना सिर्फ आकाश को नहीं छूती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने का आधार स्तंभ है. चुनौतियों के बावजूद वायु सेना आजादी के बाद काफी सशक्त हुई हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. भारत सरकार सैन्य बल को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. वायु सेना को आधुनिक तौर पर सशक्त बनाने से देश की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी.

 
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और राजनाथ सिंह तक इसको लेकर लगातार सुरक्षा बैठक कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version