Defense: पाकिस्तान के हर हमले काे नाकाम करने वाले आकाश तीर की सफलता से दुनिया हैरान

पाकिस्तान को अक्षम बनाने में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर का अहम रोल रहा. यह भारतीय हवाई क्षेत्र को अभेद्य बना दिया और पाकिस्तान की सभी रणनीति फेल हो गयी. आकाशतीर ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन को रोक दिया. आकाशतीर स्वदेशी निर्मित एयर डिफेंस कंट्रोल और रिपोर्टिंग सिस्टम है. आकाशतीर बनाने में कई साल की मेहनत लगी और यह भारतीय वैज्ञानिकों की तकनीक के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की सोच को दर्शाता है.

By Vinay Tiwari | May 16, 2025 8:14 PM

Defense: पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान वायुसेना के लड़ाकू विमान और मिसाइल ने पाकिस्तान के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पूरी तरह विफल हो गया. पाकिस्तान को अक्षम बनाने में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर का अहम रोल रहा. यह भारतीय हवाई क्षेत्र को अभेद्य बना दिया और पाकिस्तान की सभी रणनीति फेल हो गयी. आकाशतीर ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन को रोक दिया.

आकाशतीर स्वदेशी निर्मित एयर डिफेंस कंट्रोल और रिपोर्टिंग सिस्टम है. आकाशतीर बनाने में कई साल की मेहनत लगी और यह भारतीय वैज्ञानिकों की तकनीक के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की सोच को दर्शाता है. वहीं पाकिस्तान एयर डिफेंस सिस्टम के लिए दूसरे देशों की एचक्यू-9 और एचक्यू-16 पर निर्भर था, जो किसी भी भारतीय हमले को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा. आकाशतीर ने हवा में भारत की प्रभुता को साबित किया. 

स्वचालित रूप से डिजायन किया हुआ सिस्टम है आकाशतीर


आकाशतीर ऑटोनोमस डिफेंस सिस्टम ने वास्तविक समय में टारगेट को पूरी तरह से तबाह किया. साथ ही ड्रोन हमलों से निपटने में भी अपनी ताकत का परिचय कराया. यह कंट्रोल रूम, रडार और एक डिफेंस गन को एक कॉमन, रियल टाइम में एयर पिक्चर मुहैया कराता है, जिससे समन्वित एयर डिफेंस ऑपरेशन करना आसान हो जाता है. दुश्मन के विमान, ड्रोन और मिसाइलों का पता लगाने, ट्रैकिंग करने और उन्हें निशाना बनाने के लिए स्वचालित रूप से डिजाइन किया गया सिस्टम है. रडार सिस्टम, सेंसर और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को एक ही ऑपरेशनल फ्रेमवर्क में समाहित किया गया है. आकाशतीर व्यापक कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशन, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही फ्रेमवर्क का हिस्सा है, जो अन्य सिस्टम के साथ समन्वय का काम करता है. 

भविष्य के युद्ध के लिए है कारगर

विश्व के विशेषज्ञ भी आकाशतीर की सफलता से हैरान हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे युद्ध क्षेत्र में आने वाले समय में व्यापक बदलाव आयेगा. आकाशतीर की सफलता से भारत बेहतर एयर सिस्टम का निर्माण करने के लिए दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है. यह दुश्मन के खतरे को सिर्फ तेजी से नहीं भांपता, बल्कि उतनी तेजी से उसे नष्ट करने का भी काम करता है. यह भारत के लिए सिर्फ तकनीक नहीं बल्कि हाइब्रिड वार, सीमापार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का अहम हथियार बन गया है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित किया है कि भारत का भविष्य विदेशी हथियार तकनीक पर नहीं बल्कि स्वदेशी तकनीक पर निर्भर है.


आकाशतीर भारतीय सेना का प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम है. यह आसानी से वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम आईएसीसीएस और नौसेना के त्रिगुण के साथ समन्वय बना सकता है. इससे सेना को युद्ध क्षेत्र की रियल टाइम जानकारी हासिल हो जाती है. यह सिस्टम वाहन-आधारित है जिसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. भारत सिर्फ आकाशतीर ही नहीं बल्कि कई हथियारों का स्वदेशी निर्माण कर रहा है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version