Delhi Air Pollution : वकीलों की मांग रिजेक्ट, सीजेआई ने कहा- जारी है ऑनलाइन सुनवाई
Delhi Air Pollution : प्रदूषण का असर सुप्रीम कोर्ट पर भी दिख रहा है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने कहा कि वकीलों के पास ऑनलाइन ऑप्शन मौजूद है.
By Amitabh Kumar | November 19, 2024 11:53 AM
Delhi Air Pollution : दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन घनी धुंध छायी हुई नजर आई. एक्यूआई ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण का असर दैनिक कामकाज के अलावा सुप्रीम कोर्ट पर भी दिख रहा है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने कहा, ”हमने सभी न्यायाधीशों से जहां भी संभव हो, वहां ऑनलाइन सुनवाई की अनुमति देने को कहा है.”
एससीबीए अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा, ”प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है.” इसपर सीजेआई ने कहा,” ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यम से सुनवाई जारी है. वकील ऑनलाइन सुनवाई का ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं.”
Chief Justice of India Sanjiv Khanna declines requests of some senior lawyers asking for complete virtual functioning of courts. CJI tells lawyers that courts function in hybrid mode and they can choose to appear virtually for the hearing.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कुछ वरिष्ठ वकीलों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसमें कोर्ट को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की मांग की गई थी. सीनियर वकील कपिल सिब्बल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सीनियर वकील गोपाल शंकरनारायणन ने यह अनुरोध किया था.