दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब, दिवाली में और बिगड़ सकते हैं हालात, सांस लेना भी होगा दूभर
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो गयी है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का कहना है कि, दिपावली के बाद दिल्ली में वायु की गुणवत्ता और खराब हो सकता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 10:00 AM
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो गयी है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का कहना है कि, दिपावली के बाद दिल्ली में वायु की गुणवत्ता और खराब हो सकता है. बात करें दिल्ली में वायु प्रदूषण की तो दिल्ली के जंतर मंतर में आज यानी बुधवार की सुबह हवा की क्वालिटी बेहद खराब रही, वायु की गुणवत्ता 222.28 दर्ज की गई, जो कि सेहत के लिए बहुत नुक्सानदेह है.
Delhi: Air quality at Jantar Mantar up till 5 am was 'Very Unhealthy'- 222.28 pic.twitter.com/aIasodHtYd
गौरतलब है कि, दिवाली के बाद हवाओं में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने कहा है कि, दिवाली के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण और तेजी से बढ़ सकता है. लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा.
वहीं, दिल्ली में पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं के कारण प्रदूषण से राहत मिलेगा. उम्मीद की जारी है कि पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा से शुद्द हवा के आने से हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होगा. लेकिन अगर दिवाली में आस पास के इलाकों में आतिशबाजी होती है तो इसका सीधा असर दिल्ली की हवा पर पड़ेगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों बारिश के कारण किसान पराली नहीं जला पाये थे. ऐसे में वो अब पराली जला रहे हैं. यूपी, पंजाब, एमपी और हरियाणा में पराली जलाने का खासा असर दिल्ली में दिखता है.