अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- झूठे केस में मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे विश्वस्त सूत्रों ने यह भी सुझाव दिया है कि मनीष सिसोदिया भी जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें झूठे केस में गिरफ्तार करने के लिए सभी एजेंसियों को आदेश दे दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 11:51 AM
feature

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ महीने पहले से इस बात की घोषणा की थी कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को झूठे केस में गिरफ्तार कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे विश्वस्त सूत्रों ने यह भी सुझाव दिया है कि मनीष सिसोदिया भी जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें झूठे केस में गिरफ्तार करने के लिए सभी एजेंसियों को आदेश दे दिया है.


आप के विधायक-मंत्रियों को जेल में डाल दें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि आम आदम पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाखों के पीछे डाल दें. इसके साथ ही सभी केंद्रीय एजेंसियों एक बार में सभी जांच कर ले. उन्होंने कहा कि आप चाहे जितनी छापेमारी कर लें, आप एक बार में एक ही मंत्री को गिरफ्तार करते हैं. इससे सार्वजनिक कार्यों में बाधा पैदा होती है.


गिरफ्तारी से नहीं डरते

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सब हिमाचल प्रदेश में आने वाले चुनाव को लेकर किया जा रहा है, तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह सब पंजाब चुनाव का बदला है. उन्होंने कहा कि इन सबके पीछे का कारण चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन हम गिरफ्तारी से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान आप के कई नेताओं के यहां छापे मारे गए, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ.

Also Read: Satyendra Jain Case: सत्येंद्र जैन मामले में सीबीआई का दावा, कहा- नहीं दाखिल हुई है क्लोजर रिपोर्ट
दिल्ली में अच्छे कामों को बाधित करना चाहता है केंद्र

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल भेजने के पीछे क्या राजनीति है. इससे केवल देश को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि विश्वस्नीय सूत्रों ने मुझे बताया है कि केन्द्र दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘फर्जी’ आरोपों में गिरफ्तार करने वाला है. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल भेजकर दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों को बाधित करना चाहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version