आज भी ED के समक्ष पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, नोटिस को बताया ‘गैर कानूनी’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी एक समक्ष पेश नहीं होंगे. ईडी के समन का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने इसे गैर कानूनी बताया है. आम आदमी पार्टी ने भी सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हमारा चुनाव प्रचार रोकना चाहते है इसलिए गैर कानूनी तरीके से समन भेजा जा रहा है.

By Aditya kumar | January 3, 2024 9:50 AM
an image

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे. ईडी द्वारा भेजे गए समन का उन्होंने जवाब दिया है और यह साफ किया कि आज वह पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में नहीं जाएंगे. साथ ही उन्होंने ईडी पर आरोप लगाए है और इस समन को गैर-कानूनी बताया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के साथ सहयोग करने को तैयार है लेकिन नोटिस उन्हें गिरफ्तार करने, चुनाव प्रचार से रोकने के इरादे से भेजा गया है. वहीं, अरविंद केजरीवल ने लिखित जवाब भेजा है और नोटिस को अवैध करार दिया है.

वहीं, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के ईडी के समक्ष पेश नहीं पर उनपर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि पेश होने से अरविंद केजरीवाल कतरा रहे हैं. चोर की मूंछ में तिनका जरूर है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा. आगे बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि आपकी चहीती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज करवाई है. शहजाद पुनावाला ने आगे कहा कि ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच…”

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए AAP नेता भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय के समन के समय पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने अब तक यह जवाब नहीं दिया है कि उन्हें (केजरीवाल को) गवाह या आरोपी के तौर पर, किस हैसियत से बुलाया जा रहा है. आबकारी नीति का पूरा मामला राजनीतिक है और यह केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है. भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने उन्हें गिरफ्तार कराने की साजिश रची है.’’

भारद्वाज ने कहा कि करीब एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देर-सबेर निर्दोष साबित होंगे. केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. केजरीवाल आप के संयोजक भी हैं. उन्हें ईडी का यह तीसरा नोटिस है और इससे पहले उन्होंने दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version