Delhi Crime: साकेत कोर्ट के लॉकअप में हत्या, पेशी के दौरान दो कैदियों ने अन्य कैदी को मौत के घाट उतारा

Delhi Crime: दिल्ली से एक हत्या की खबर सामने आई है. साकेत कोर्ट के लॉकअप में एक कैदी की हत्या कर दी गई. हत्या दो अन्य कैदियों ने की. लॉकअप में कैदी की हत्या से सनसनी फैल गई.

By ArbindKumar Mishra | June 5, 2025 3:55 PM
an image

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने बताया, साकेत कोर्ट लॉकअप के अंदर दो अन्य कैदियों ने अमन नामक कैदी की हत्या कर दी. वे दोनों तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे और उन्हें अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था.

पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या

दिल्ली पुलिस का कहना है, “5 जून को साकेत कोर्ट लॉक-अप के खारजा नंबर 5 में मारपीट की घटना हुई थी. अमन नामक एक व्यक्ति को कोर्ट में पेशी के लिए लॉक-अप में लाया गया था. घटना के समय मृतक अमन सहित कई विचाराधीन कैदी (यूटीपी) उक्त खारजा के अंदर मौजूद थे. दो यूटीपी जितेंद्र और जयदेव ने पीड़ित के साथ मारपीट की. जितेंद्र और अमन के बीच पुरानी दुश्मनी थी, क्योंकि 2024 में मारपीट की एक घटना हुई थी, जब वे दोनों जेल के बाहर थे. उस घटना में अमन ने कथित तौर पर जितेंद्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था.”

तिहाड़ जेल में हो चुकी है पहले भी हत्या

तिहाड़ जेल में पिछले साल एक कैदी हत्या कर दी गई थी. जेल नंबर तीन में कैदियों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक सजायाफ्ता कैदी की अन्य कैदियों ने हत्या कर दी थी. जिस कैदी की हत्या की गई थी, वह जेल में सेवादार का काम करता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version