Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 30000 डॉलर की रखी मांग, देखें VIDEO

Delhi Bomb Threats: दिल्ली के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस हरकत आई और जांच में जुट गई है.

By ArbindKumar Mishra | December 9, 2024 9:09 AM
an image

Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम, पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को आज ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है.

ई-मेल में क्या लिखा है?

दिल्ली पुलिस ने बताया धमकी देने वाले ने ई-मेल में लिखा, “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं. बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं. इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे. अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा.

एक्शन में अग्निशमन और पुलिस

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी स्कूल पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं.

पहले भी मिली है बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में यह पहली बार नहीं है, जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसे ई-मेल मिल चुके हैं. जिसके बाद 19 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को बम की धमकियों और संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक SOP बनाने का निर्देश दिया था.

Also Read: Syria Crisis: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद भागकर रूस पहुंचे, पुतिन ने दी शरण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version