AAP ने फिर जताया है इस 14 विधायकों पर भरोसा, चौथी बार मिला टिकट
Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार आम आमड़ी पार्टी ने 14 ऐसे विधायकों को टिकट दिया है जो लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में होंगे. आइए जानते हैं उनके बारे में
By Ayush Raj Dwivedi | January 3, 2025 9:55 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कई दिनों पहले ही कर दिया था. इस सभी उम्मीदवारों में से 14 ऐसे भी उम्मीदवार थे जिनपर पार्टी ने चौथी बार भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी पर पिछले कुछ सालों में कई नेताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा है जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक जेल गए. आज आपको आम आदमी पार्टी के 14 ऐसे उम्मीदवारों के बारे में बताएंगे जिनको पार्टी ने चौथी बार मौका दिया है और कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जो कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं. इस बार सभी नजरें आम आदमी पार्टी जे बड़े नेताओं पर रहेंगी. जिसमे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेन्द्र जैन और सोमनाथ भारती का नाम शामिल है.