Delhi Election 2025: आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

Delhi Election 2025: कांग्रेस पार्टी ने कालकाजी सीट से अपने पार्टी की दिग्गज महिला नेता अलका लांबा को उतारा है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 3, 2025 6:03 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके जानकारी साझा की है. बात दें कि कई दिनों से इनके नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन औपचारिक ऐलान नहीं हुआ था. अलका लांबा NSUI की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इस बार कालकाजी पर दो दिग्गज महिला नेताओं के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगा

2015 और 2020 में भी लड़ चुकी हैं चुनाव

अलका लांबा ने दिल्ली में कई पार्टियों से चुनाव लड़ा है. साल 2015 में अलका लांबा आम आदमी पार्टी से चाँदनी चौक से चुनाव लड़ी थी और विधायक बनी थी. इसके बाद वो पार्टी से अलग हो गईं और साल 2020 में वो कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव में उतरी. 2020 के चुनाव में अलका लांबा को तगड़ा झटका तब लगा जब वो तीसरे नंबर पर चली गईं. अलका लांबा की पहचान प्रदेश कांग्रेस की तेज नेताओं में गिनती होती है.

यह भी पढ़ें.. Kalkaji Election 2025: दिल्ली के कालका जी सीट का क्या है सियासी समीकरण? कौन किसपर पड़ सकता है भारी

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में ओवैसी का एक और बड़ा दांव, ओखला से देंगे दिल्ली दंगों के आरोपी को टिकट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version