Delhi Election 2025: दिल्ली के ओखला सीट पर टिकीं सभी की निगाहें, कांग्रेस इस नेता को दे सकती है टिकट
Delhi Election 2025: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. इस सीट पर आम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिख सकता है.
By Ayush Raj Dwivedi | December 26, 2024 7:10 AM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट की चर्चा खूब हो रही है. आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस सीट से अपने मौजूद विधायक अमानतुल्लाह को फिर से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस से दो महिला मुस्लिम उम्मीदवारों को लेकर चर्चा तेज है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां या फिर अरीबा आसिफ खान को टिकट दे सकती है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.
कांग्रेस की निगाहें दो मुस्लिम महिलाओं पर
ओखला सीट से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार इशरत जहां कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी की बहु हैं. इशरत को दिल्ली पुलिस ने 2020 के दिल्ली दंगे के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब उम्मीद जताई जा रही है कि उनको आप नेता अमानतुल्लाह के खिलाफ उतारा जा सकता है. इसके अलावा अरीबा के नाम पर भी चर्चा तेज है वो वर्तमान में जामिया से वार्ड 188 से निगम पार्षद हैं.
आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से अमानतुल्लाह पर भरोसा जताया है. इस सीट से अमानतुल्लाह 2015 और 2020 में लगातार चुनाव जीतते आएं हैं. पिछली बार अमानतुल्लाह रिकार्ड 70 हजार मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. इस सीट को मुस्लिम बहुत सीट माना जाता है ऐसे में अब अगर कांग्रेस किसी मुस्लिम उम्मीदवार को उतारती है तो इससे अमानतुल्लाह को नुकसान हो सकता है.