Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने किया BJP पर हमला, ‘1100 ले लेना लेकिन वोट मत देना’
Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार बीजेपी पर करार हमला बोला है. उन्होंने पैसा बांटने वाले मामले पर दिल्ली के महिलाओं से एक अपील भी की है.
By Ayush Raj Dwivedi | December 25, 2024 8:16 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले ही सियासी माहौल बदल गया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पैसा बांटने का बड़ा आरोप लगाया है. बात दें कि आम पार्टी आज सुबह से ही प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाही को लेकर दबाव बना रही है. प्रवेश वर्मा दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता हैं और कयास लगाया जा रहा है कि वो इस बार केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.
आपका वोट 1100 से ज्यादा कीमती है(Delhi Election 2025)
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर BJP ने पिछले 10 सालों में कुछ काम किया होता तो उन्हें दिल्ली में ₹1,100 रुपये में वोट खरीदने का सहारा नहीं लेना पड़ता। यह लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरनाक है। चुनाव आयोग, ED, CBI, Police और Income Tax जैसी सभी एजेंसियाँ बेबस हो गई हैं। कोई भी एजेंसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है’।
आप आदमी पार्टी के लगाए आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं गरीब माताओं और बहनों का सेवा कर रहा हूं. जनता के पैसों से सेवा कर रहा और करता रहूंगा. जो भी महिलायें मेरे घर आएंगी हम उनकी सेवा करेंगे. मेरे पिताजी ने सेवा करना सिखाया था, कोविड में भी हमारी संस्था ने काम किया था.