Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में भाजपा कर सकती है इन 4 चुनावी रणनीतियों पर फोकस
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को जीतने के लिए भाजपा कुछ ख़ास रणनीतियों पर ध्यान दे रही है आज उन्ही मुद्दों के बारे में जानते हैं
By Ayush Raj Dwivedi | December 22, 2024 7:34 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरा ध्यान लगाए है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली विधानसभा में भी 27 सालों का सूखा खत्म हो सकता है. भाजपा भले बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के उतरे लेकिन उसकी चुनावी रणनीति पूरी है और पार्टी कुछ विशेष रणनीति पर फोकस भी है. आइए आपको ऐसे ही चार रणनीतियों के बारे में जानते हैं
भाजपा इन 4 चुनावी रणनीतियों पर कर रही फोकस(Delhi Election 2025)
भाजपा की कोशिश है कि वो आम आदमी पार्टी के उन सीटों पर ध्यान रखें जहां पार्टी लगातार जीत रही हो. इस परिस्थिति में वहां विधायकों के प्रति नाराजगी का फायदा मिल सकता है. किसी भी दल का इतने सालों तक रहने पर इलाकें में एंटी इंकम्बेंसी बन जाता है.
भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली के इलाक़ों में स्विंग वोटर्स पर फ़ोसस है. पार्टी हिंदू वोटर्स को टारगेट कर रही है. आंकड़ों के अनुसार पिछले दो विधानसभा चुनावों में इन लोगों ने आप को एकतरफा वोट दिया था.
भाजपा इस बार पीएम मोदी के नाम के सहारे जाने के बजाए पार्टी दिल्ली के स्थानीय मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और शिक्षा जैसे मुद्दों के सहारे चुनाव लड़ सकती है इससे वहां के वोटर्स में अच्छा प्रभाव जा सकता है
भाजपा संघ की मदद से प्रदेश में छोटे छोटे इलाकों में घर घर जाने का प्लान बना रही है. इसी अभियान के तहत पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत हासिल की थी. अब देखना होगा कि क्या इन रणनीतियों के सहारे पार्टी दिल्ली में कैसा प्रदर्शन कर पाती है