Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इस बार विशेष प्लान तैयार कर रही है. बीजेपी का ज्यादा फोकस 5 सीटों पर जीतने पर है. बीजेपी यूं तो दिल्ली में 11 ऐसी सीटें हैं जिसे आज तक जीत नही सकी है लेकिन आज बात हम 5 अहम सीटों की करेंगे. इसमें कई ऐसी सीटें भी है जहां बीजेपी जीतते जीतते रह गई है.
जंगपुरा विधानसभा सीट
दक्षिण पूर्व दिल्ली की जंगपुरा सीट पर बीजेपी को जीत का बेसबरी से इंतजार है. यह वो सीट है जहां बीजेपी आज तक जीत नही सकी है. यह सीट दलित और मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. 1993 से 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. बाद में 2013 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी जीतते आई है. बीजेपी की कोशिश है कि इस बार वो इस सीट को जीत सके.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: पूर्वांचल के मुद्दे पर क्या है बीजेपी का दिल्ली प्लान
कोंडली विधानसभा सीट(Delhi Election 2025)
पूर्वी दिल्ली का कोंडली विधानसभा सीट बीजेपी के लिए सिरदर्द है यहां बीजेपी आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई है. इस सीट पर भी 2013 से आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. वर्तमान में कुलदीप कुमार इस सीट से विधायक हैं.
ओखला विधानसभा सीट
साउथ ईस्ट दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का खाता आज तक नहीं खुल पाया है. यह सीट मुस्लिम बहुल सीट है और 2015 से यह आम आदमी पार्टी के पास है. इस सीट पर दो बार कांग्रेस, एक बार जनता दल और एक बार आरजेडी कभी कब्जा रहा है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: बस मार्शल लड़ेंगे दिल्ली में चुनाव, कई दलों को हो सकता है नुकसान
मंगोलपुरी विधानसभा सीट
नॉर्थ दिल्ली का मंगोलपुरी सीट दिल्ली विधानसभा का आरक्षित सीट है. 1993 से यहां कांग्रेस का कब्जा था बाद में 2013 से यहां आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गया है. मौजूद समय में यहां से आम नेत्री राखी बिडलान विधायक हैं.
विकासपुरी विधानसभा सीट
इस सीट पर चुनाव पहली बार साल 2008 में हुआ था जहां कांग्रेस को जीत हासिल हुआ था बाद में इस सीट पर लगातार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल किया. बीजेपी की निगाहें इस बार इस सीट पर टिकी हुई है. बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल करना चाहती है.
यह भी पढ़ें.. नीतीश की पार्टी JDU ने NDA के साथ दिल्ली चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अरविंद केजरीवाल को बताया ‘ढोंगी’
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी