Delhi Election 2025: बहुत जल्द हो सकती है दिल्ली चुनाव की घोषणा, 5 जनवरी को जारी होगा आखिरी वोटर लिस्ट
Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव को लेकर चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है साथ ही चुनाव आयोग 5 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर सकता है
By Ayush Raj Dwivedi | January 1, 2025 7:25 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है. चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में ही इसकी घोषणा कर सकता है. जानकारी के मुताबिक चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर की गईं हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली के गृह विभाग ने स्टेट सर्विलांस टीम को गठित कर दिया है जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखेगी. बात दें कि यह टीम चुनाव में निष्पक्षता पूर्वक चुनाव और आचार संहिता को लागू करने पर निगरानी रखता है. अभी तक आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं वहीं कांग्रेस ने 56 और बीजेपी ने अभी तक कोई भी लिस्ट जारी नहीं की है.
5 जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची(Delhi Election 2025)
चुनाव की घोषणा के साथ ही आयोग बहुत जल्द उम्मीद जताई जा रही है कि 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी कर सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि इसी हफ्ते चुनाव आयोग प्रेस वार्ता करके दिल्ली में चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है. बात दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव के रिटायर्ड होने के पहले चुनाव समाप्त हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक दिल्ली में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो सकती है. किसी भी राज्य के चुनावी प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगभग 35 दिनों का समय लगता है ऐसे में इसकी घोषणा जल्द हो सकता है.