Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गांधी परिवार करेगा आक्रामक प्रचार

अरविंद केजरीवाल के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी खासकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर होने का फैसला लिया है. कांग्रेस आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक प्रचार करेगी.

By Anjani Kumar Singh | January 31, 2025 7:41 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन के सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ता जा रहा है. चुनाव के अंतिम चरण में गांधी परिवार चुनावी मैदान में उतर रहा है और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाएगी. केजरीवाल के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी खासकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर होने का फैसला लिया. शुरुआत में कांग्रेस आलाकमान की ओर से केजरीवाल को लेकर नरमी दिख रही थी. ऐसा माना गया कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के दबाव में कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में दिखाने के लिए चुनाव लड़ती दिखेगी.

लेकिन आम आदमी पार्टी को इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों का समर्थन मिलने और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान के बाद कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव आक्रामक तरीके से लड़ने का फैसला लिया. यही कारण है कि राहुल गांधी लगातार चुनाव प्रचार में केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार, प्रदूषण, यमुना की सफाई और बुनियादी सुविधाओं की कमी को प्रमुखता से उठा रही है. आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी भी अधिक से अधिक रैली और रोड शो करने वाली है.


अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाएगी कांग्रेस

जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर दिल्ली में माहौल बनाया और उनके खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल की. अब कांग्रेस की ओर से भी भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाकर केजरीवाल को नयी दिल्ली विधानसभा सीट से हराने की है. इसी रणनीति के तहत कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी चुनाव में शीला दीक्षित के किए गए काम को सामने रखकर सहानुभूति वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. अब प्रियंका गांधी भी संदीप दीक्षित के समर्थन में प्रचार करने उतर चुकी है. अगले कुछ दिनों में राहुल गांधी भी इस सीट पर रोड शो कर सकते हैं.

संदीप दीक्षित लगातार केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के मुद्दों पर बहस के लिए केजरीवाल को जंतर-मंतर पर आने की चुनौती दी, लेकिन केजरीवाल नहीं आए. पहले केजरीवाल ऐसे ही बहस के लिए शीला दीक्षित को चुनौती दिया करते थे. अब कांग्रेस केजरीवाल की रणनीति से ही उन्हें मात देने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का मानना है कि दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में आप के कारण कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. क्षेत्रीय दल की कोशिश कांग्रेस को कमजोर कर खुद को स्थापित करने की है. ऐसे में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों की नाराजगी को दरकिनार कर पूरी मजबूती से दिल्ली चुनाव लड़ रही है. 

ReplyForward
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version