इसे भी पढ़ें: रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस
2020 के चुनाव में घोंडा सीट पर 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें BJP के अजय महावर ने AAP के श्रीदत्त शर्मा को 28,370 मतों से हराया. कांग्रेस के भीष्म शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में अजय महावर को 81,797 वोट मिले, श्रीदत्त शर्मा को 53,427 और भीष्म शर्मा को 5,484 वोट मिले. कुल 222,398 वोटर्स में से लगभग 64% ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें: क्या सीलमपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर पाएगी बीजेपी? जानें किसका पलड़ा भारी
घोंडा विधानसभा सीट पर तीनों प्रमुख दलों को कभी न कभी जीत मिली है. 1993 में BJP के लाल बहादुर तिवारी ने पहली जीत हासिल की, जबकि 1998 और 2003 में कांग्रेस के भीष्म शर्मा ने यह सीट जीती. 2008 में BJP के साहिब सिंह चौहान ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की और 2013 में AAP की लहर के बावजूद अपनी सीट बचाई.
इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुर माजरा सीट पर किसका रहा है दबदबा?
2015 में AAP के श्रीदत्त शर्मा ने BJP के साहिब सिंह चौहान को हराया, लेकिन 2020 में BJP ने वापसी करते हुए अजय महावर के नेतृत्व में श्रीदत्त शर्मा को बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस के भीष्म शर्मा को फिर से हार का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: बवाना सीट पर कौन रहा है मजबूत ? कैसा है इस सीट का सियासी समीकरण