Delhi Election 2025: BJP दिल्ली में 27 सालों के सियासी वनवास को कैसे कर सकती है समाप्त? पढ़ें पूरी खबर
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार 27 सालों से हार का सामना कर रही है. ऐसे में इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है जिसको लेकर अभी से ही बीजेपी ने कमर कस ली है
By Ayush Raj Dwivedi | December 19, 2024 6:15 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार हार के बाद इस बार अपनी रणनीति में कुछ बदलाव कर सकती है. सियासी गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी कई नए चेहरों को मौका दे सकती है साथ ही कुछ पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों को भी टिकट देने पर विचार कर रही है. पीएम मोदी भी नए चेहरों और गठबंधन साथियों को साथ लेकर चलने के पक्ष में रहते हैं ऐसे में एनडीए के कुछ साथियों को भी टिकट मिल सकता है.
अंतिम बार सुषमा स्वराज बनी थी बीजेपी की मुख्यमंत्री
दिल्ली में हुए पहली बार चुनाव में काँग्रेस के चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव मुख्यमंत्री चुने गए थे। बाद में साल 1956 से 1993 तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. साल 1993 में फिर से दिल्ली में चुनाव हुआ और पहली बार बीजेपी ने यहां जीत हासिल किया। मदन लाल खुराना बीजेपी जे दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री नियुक्त हुए. बीजेपी को यहां अंतिम बार साल 1998 में जीत हासिल हुई उस समय सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी। इसके बाद से ही बीजेपी को यहां जीत नहीं नसीब हुई है.
टिकट बंटवारे में फेरबदल कर सकती है बीजेपी(Delhi Election 2025)
बीजेपी इस बार गठबंधन के कुछ साथियों जैसे जेडीयू और लोजपा को कुछ सीटें दे सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी पूर्वांचल बहुल इलाके में अपने गठबंधन साथियों को मौका दे सकती है. इसके अलावा बीजेपी कुछ सीटों पर जातिगत समीकरणों पर भी ध्यान केंद्रित कर सकती है.