Delhi Election 2025: केजरीवाल के नए ऐलान के पीछे क्या हैं सियासी मायने? किसको होगा फायदा
Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले धार्मिक समुदाय को वेतन देने के ऐलान के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इसे सिर्फ चुनावी जुमला बताया है.
By Ayush Raj Dwivedi | December 30, 2024 4:16 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की घोषणा होने से पहले आम आदमी पार्टी लगातार नए नए घोषणाएं कर रही है. इसी सिलसिले में आज अरविंद केजरीवाल ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 महिना देने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस वार्ता करके इसका ऐलान किया और 2025 में जीत मिलने के बाद इस योजना को जमीन पर लाने की घोषणा की है.
इस योजना से आप आदमी पार्टी को हो सकता है फायदा
दिल्ली चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना, बुर्जोगों को पेंशन देना और पुजारियों के लिए नया ऐलान किया है. इस ऐलान के पीछे बड़ा सियासी चाल माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी इस योजना के सहारे धार्मिक समुदायों को अपने पाले में लाना चाहती है. दिल्ली में लगभग 70% के करीब हिन्दू वोटर्स हैं वहीं 10% के करीब सिख वोटर्स हैं. विपक्षी दलों ने इस योजना को लेकर सवाल खड़ा किया है और आम आदमी पार्टी पर सिर्फ लोगों को बहलाने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हमारी संस्कृति और सभ्यता को पीढ़ियों से सहेजने और आगे बढ़ाने वाले मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।@ArvindKejriwal जी का ये फैसला न केवल पुजारियों-ग्रंथियों की सेवा का… https://t.co/iKDYBLsVA6
पहले मौलानाओं को मिलता था वेतन(Delhi Election 2025)
दिल्ली में वक्फ बोर्ड के मौलानाओं को दिल्ली सरकार वेतन देती थी. कुछ दिनों से कई मौलाना वेतन बंद की बात कह रहे हैं और अरविंद केजरीवाल से मांग कर रहे कि पिछले 17 महीनों से उनका वेतन रुका ही सरकार इसे जल्द दें. दिल्ली में चुनाव से पहले मौलानाओं का रुख आम आदमी पार्टी के लिए चुनती बन सकता है और साथ ही आज के ऐलान के बाद पार्टी को अल्पसंख्यक वोटों का नुकसान भी हो सकता है.