Delhi Election 2025: दिल्ली के आरके पुरम सीट पर किसका पलड़ा है भारी?
Delhi Election 2025: दिल्ली के एक और हाई प्रोफाइल सीट आरके पुरम पर किसका रहा है दबदबा. आइए जानते हैं
By Ayush Raj Dwivedi | December 31, 2024 7:15 AM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार फिर से सभी की नजर आरके पुरम सीट पर रहेगी. यह सीट नई दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा में कई बड़े हाई कॉर्पोरेट घरानों के घर भी आते हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और प्रमिला टोकस यहां से विधायक हैं. इस सीट को आप लगातार जीतते आ रही है. 2015 और 2020 में दोनों ही चुनावों में यहां से प्रमिला टोकस विधायक बनी. 2013 से पहले यहां पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस का विधायक रहा है. इस बार बीजेपी इस सीट से किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतार सकती है. आम आदमी पार्टी ने यहां से अपनी वर्तमान विधायक प्रमिला टोकस पर भरोसा जताया है जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.