Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में क्यों AAP ने नहीं किया कांग्रेस से गठबंधन, समझें पूरी स्टोरी
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाया. इसके पीछे के मुख्य कारण के बारे में आइए जानते हैं
By Ayush Raj Dwivedi | December 30, 2024 7:10 AM
Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले महीने चुनाव हो सकते हैं जिसको लेकर सभी दलों से तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इस बार बिना कांग्रेस के गठबंधन के चुनाव में जाने का ऐलान शुरुआत में ही कर दिया था. बात दें कि लोकसभा का चुनाव पिछली बार दोनों ही दलों ने एक साथ लड़ा था. इस बार आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है और कांग्रेस भी आप पर सियासी हमला करने में पीछे नहीं है.
मुस्लिम वोटर्स का क्या रहा है पैटर्न
दिल्ली के चुनावों में मुस्लिम वोट जीतने वाले दल के तरफ शिफ्ट होता है. पिछले तीन चुनावों से मुस्लिम वोटर्स की पसंद अरविंद केजरीवाल रहें हैं यही कारण है कि पार्टी लगातार मुस्लिम बहुल सीटों पर जीतते आई है. अब अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होता तो शायद बहुसंख्यक वोट एकमुश्त बीजेपी के तरफ जा सकता था ऐसे में दोनों ही दलों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर शायद गठबंधन को लेकर सजग नहीं दिखे.
लोकसभा चुनाव में नहीं दिखा था कोई असर(Delhi Election 2025)
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को गठबंधन का कोई फायदा नहीं मिला था. चुनाव मे सीट शेयरिंग को लेकर भी तल्खी देखी गई थी जिसके कारण पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा था. अब अगर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी गठबंधन करती तो इसमे कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटने पड़ते जिसमें नाराजगी के कारण चुनाव में भारी नुकसान झेलना पड़ता. कइयों का मानना ये भी था कि इससे बीजेपी को फायदा मिल सकता था.