PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली आप-दा से मुक्त हो गई. पीएम ने कहा- शॉटकट का शॉट सर्किट हो गया. जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया है.
अन्ना हजारे को आप-दा से कुकर्मों से मुक्ति मिली : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप-दा’ के ये लोग ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति को बदल देंगे, लेकिन ये लोग पूरी तरह से बेईमान निकले. आज मैं अन्ना हजारे जी का वक्तव्य सुन रहा था. अन्ना हजारे जी लंबे समय से इन लोगों के कुकर्मों का दर्द झेल रहे हैं. आज उन्हें भी उस दर्द से मुक्ति मिली होगी.”
दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया : पीएम मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया. आज दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया है. दिल्ली के असली मालिक दिल्ली के लोग ही हैं. जो लोग खुद को दिल्ली का मालिक समझते थे, उनका सच सामने आ गया है. दिल्ली के जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं है. दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया.”
कांग्रेस खुद तो डूबती है अपने साथियों को भी डुबोती है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- “कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है. वो खुद तो डूबती ही है, अपने साथियों को भी डुबोती है. पीएम ने कहा- दिल्ली में कांग्रेस 6 बार से अपना खाता भी नहीं खोल पाई.”
NDA का मतलब विकास की गारंटी, सुशासन की गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एनडीए का मतलब विकास की गारंटी, सुशासन की गारंटी. विकास और सुशासन का लाभ गरीब और मिडिल क्लास को भी होता है. सभी ने बीजेपी को जबरदस्त समर्थन दिया है.
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "Today's victory is historic. This is not an ordinary victory. The people of Delhi have driven out 'AAP-da'. Delhi has been freed from the 'AAP-da'. The mandate of Delhi is clear. Today, development, vision… pic.twitter.com/1JQBrxhaWc
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अराजकता, अहंकार और आपदा की हार हुई : पीएम मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेनी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज की जीत ऐतिहासिक है. यह कोई साधारण जीत नहीं है. दिल्ली की जनता ने ‘आप-दा’ को बाहर निकाल दिया है. दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति मिल गई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज दिखावटीपन, अराजकता, अहंकार और दिल्ली को घेरने वाले ‘आप-दा’ की हार हुई है. मैं इस जीत के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता और आप सभी को बधाई देता हूं.”
भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर देश को भरोसा : पीएम मोदी
पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- “मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक पीड़ा थी. दिल्ली की पूरी तरह सेवा नहीं कर पाने की पीड़ा थी, लेकिन आज दिल्ली ने हमारी इस प्रार्थना को भी स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में जन्मे युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे. आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर देश को कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया है.”
मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली: पीएम मोदी
आज देश तुष्टिकरण नहीं, बीजेपी की नीति को चुना जा रहा है’…आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है. हर वर्ग ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी