Delhi Excise Policy Case: ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बड़े खुलासे भी किए. ईडी ने बताया, गोवा विधानसभा चुनाव में आप को 45 करोड़ रुपये दिए गए. ईडी ने अनुसार शराब घोटाला मामले में कुल 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है.
ईडी ने अरविंद केजरीवाल और आप को बनाया आरोपी
ईडी ने अपनी चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोप बनाया है. इसके साथ ही ईडी ने हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के मामले में चरणप्रीत को भी आरोपी बनाया है. ईडी के चार्जशीट में बैंक नोट, सीरियल नंबर और व्हाट्सऐप चैट का भी जिक्र किया है.
आप ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार उनकी पार्टी के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है. उन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक पूरक आरोपपत्र के सिलसिले में यह बात कही, जिसमें ‘आप’ का नाम है. गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा किसी भी कीमत पर ‘आप’ को खत्म करना चाहती है जिसकी पंजाब और दिल्ली में सरकार है.
ईडी की चार्जशीट पर अरविंद केजरीवाल को समन
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी द्वारा दाखिल सातवें पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया. ईडी ने पूरक आरोपपत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ का नाम लिया है. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आरोपपत्र का संज्ञान लिया और केजरीवाल को 12 जुलाई के लिए समन जारी किया.
धन शोधन मामले में केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की अर्जी पर सुनवाई 15 जुलाई को
दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका को 15 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचिबद्ध किया है. हाई कोर्ट ने पहले निचली अदालत के 20 जून के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसके तहत केजरीवाल को मामले में जमानत दी गई थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी