Delhi Fire Accident: दिल्ली के INA मार्केट में हुआ बड़ा हादसा, एक रेस्तरां में आग लगने से 4 से 6 लोग हुए घायल
राजधानी दिल्ली से एक और भीसड़ हादसा हुआ है. यहां के INA मार्केट में एक रेस्तरां में आग लग गई जिसने आस पास के क्षेत्र को भी अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. अभी बचाव कार्य जारी है और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाडियां लगी हुई हैं.
By Kushal Singh | July 29, 2024 10:31 AM
Delhi Fire Accident: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा हुआ है. बीते दिन जहां एक कोचिंग संस्थान में पानी भर जानें से तीन छात्रों ने अपनी जान गवां दी थी. वहीं आज तड़के INA मार्केट के एक फास्ट फूड कॉर्नर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अपने आस पास के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में 4 से 6 लोग घायल हुए है. दमकल विभाग लगभग 8 की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
Delhi: Fire breaks out at restaurant in INA market, 4-6 people injured
रेस्तरां में रखे थे कमर्शियल सिलेंडर हो सकता था बहुत बड़ा हादसा
दिल्ली के INA मार्केट एरिया में एक फास्ट फूड कॉर्नर में लगी आग के बारे में दिल्ली फायर सर्विसेज के आधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें सुबह 3.20 बजे आग की सूचना मिली. सात से आठ दमकल गाड़ियों को वहां भेजा गया है… दो रेस्तरां में आग लग गई और चार से छह लोगों के घायल होने की खबर है… आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है… रेस्तरां में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी…