Delhi Fire : मेगा मार्ट में आग से मचा कोहराम, लिफ्ट में फंसे व्यक्ति की मौत

Delhi Fire : दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के बाद लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई. आग लगने के बाद का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 5, 2025 8:03 AM
an image

Delhi Fire : दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से एक की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने दमकल की गाड़ियां भेजी. इसके बाद आग को काबू करने का प्रयास किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितना भयावह होगा. देखें वीडियो.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 25 साल के कुमार धीरेंद्र प्रताप  के रूप में हुई है. पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. बयान में कहा गया, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है. आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही.’’

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version