Delhi Govt: दिल्ली को सुंदर और स्वच्छ बनाना है भाजपा सरकार की प्राथमिकता

Delhi Govt: दिल्ली की भाजपा सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है. शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए […]

By Vinay Tiwari | May 31, 2025 2:23 PM
an image

Delhi Govt: दिल्ली की भाजपा सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है. शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ईमानदार शासन, जनहित से जुड़े काम और संस्थागत सुधार को बढ़ावा दे रही है. पिछली सरकार ने जनहित से जुड़े मामलों की अनदेखी की. हमारी सरकार झूठे वादों की बजाय नीति-निर्माण के जरिये आम लोगों के हित में काम कर रही है. दिल्ली सरकार यमुना की सफाई और दिल्ली में कूड़े की समस्या को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है.

यही नहीं निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोत्तरी पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी हो रही है. शिक्षा सभी को समान तरीके से मिलनी चाहिए और अभिभावकों पर किसी को अतिरिक्त बोझ डालने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना को लागू किया गया. इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को 10 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी और लगभग 1.5 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है. साथ ही सरकार प्रदूषण और जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है. कूड़े के पहाड़ जल्द ही दिल्ली में खत्म हो जायेंगे और दिल्ली पहले की तरह सुंदर दिखेगी. 

दिल्ली को बेहतर बनाना है सरकार का लक्ष्य


दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि दिल्ली की सेवा करने का मौका सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संकल्प है. सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में वादों को पूरा करने की कोशिश की गयी है. सरकार की प्राथमिकता में स्वच्छता, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और ई-गवर्नेंस को बेहतर बनाने की रही ताकि दिल्ली एक सशक्त, सुरक्षित और समावेशी राजधानी बन सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और सबका साथ, सबका विकास के विजन से ही यह संभव हो पाया है. दिल्ली की जनता का विश्वास ही सबसे बड़ी ताकत है. बदलाव की नींव रखी जा चुकी है, विकास की रफ्तार अब थमेगी नहीं. आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला करते रेखा गुप्ता ने कहा कि राजनीति में बदलाव के नाम पर हजारों लोग अन्ना आंदोलन से जुड़े. लेकिन जो लोग सत्ता बदलने की बात कर सत्ता पर काबिज हुए वे ही सत्ता के मद में डूब गए. इससे आम लोगों का भरोसा टूट गया.

दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिया गया. यमुना की सफाई के बिना दिल्ली को प्रदूषण मुक्त नहीं किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना की सफाई पर कभी गंभीरता से काम नहीं किया. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार बनने के बाद यमुना की सफाई को प्राथमिकता दी गयी है. भाजपा सरकार नालों की सफाई कर रही है. यमुना में गंदे पानी को रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने का काम किया जा रहा है. अनाधिकृत कॉलोनियों में सीवेज लाइन नहीं थे, इन इलाकों में सीवरेज लाइन बिछाने का काम भाजपा सरकार ने शुरू किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली मिनी इंडिया है और यहां हर राज्य के लोग निवास करते हैं. हर राज्य का पर्व दिल्ली में मनाया जाता है. गणेश पूजा से लेकर छठ तक का भव्य आयोजन होता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version