Delhi: सफदरजंग अस्पताल के बाहर महिला द्वारा बच्चे को जन्म का मामला, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Delhi: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर एक महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 11:08 PM
an image

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग के बाहर एक महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है मामला

वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं प्रसव के दौरान गर्भवती महिला को साड़ी की आड़ में लेकर उसके चारों ओर से खड़ी दिख रही हैं. मौके पर कुछ नर्स भी नजर आ रही हैं. महिला के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया और उसने आपातकालीन विभाग के बाहर रात बिताई. वहीं, न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में सफदरजंग अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है.

अस्पताल के खिलाफ नहीं मिली कोई शिकायत

इधर, पुलिस उपायुक्त दक्षिण-पश्चिम मनोज सी ने कहा कि गाजियाबाद की खेड़ा निवासी 30 वर्षीय महिला को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, क्योंकि वह बच्चे को जन्म देने वाली थी. उन्होंने बताया कि आरोपों के अनुसार महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और उसने अस्पताल परिसर में एक बच्ची को जन्म दिया. अब, महिला और उसकी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों ठीक हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हमें अभी तक अस्पताल के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है.

Also Read: Delhi: सफदरजंग अस्पताल के बाहर बच्चे की डिलिवरी पर महिला आयोग सख्त, जारी किया गया नोटिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version