Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली बारिश से पानी–पानी हो गया है. सामने आए वीडियो फुटेज में बारिश के बाद सड़क पर पानी जम गया. इससे वाहनों के आने जाने में दिक्कत हुई. जानें 3 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम का हाल. मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है अलर्ट.
By Amitabh Kumar | August 3, 2025 6:35 AM
Delhi Heavy Rain : रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में भारी जलभराव भी देखने को मिला. विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज बारिश के बाद सामान्य जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया जो कि ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.