Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट में आज 6 जज शपथ लेंगे. अब न्यायाधीशों की संख्या हाई कोर्ट में बढ़कर 40 हो जाएगी. नवनियुक्त जजों को चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय शपथ दिलाएंगे. शपथ लेने के बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या कुल स्वीकृत संख्या के दो तिहाई से ज्यादा हो जाएगी.
ये जज लेंगे शपथ
सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में जो जज शपथ लेंगे उनमें जस्टिस वेल्लूरी कामेश्वर राव, जस्टिस नितिन वासुदेव सांबरे, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस अनिल खेत्रपाल, जस्टिस अरुण मोंगा और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ल के नाम शामिल हैं. हाई कोर्ट में कुल 60 जजों की संख्या स्वीकृत है. 6 जजों की नियुक्ति के बाद चीफ जस्टिस समेत हाई कोर्ट में कुल 41 जज हो जाएंगे.
यहां से हुआ ट्रांसफर
जस्टिस वेल्लूरी कामेश्वर राव कर्नाटक हाई कोर्ट से अपने मूल हाई कोर्ट में वापस आ जाएंगे. इसके अलावा, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ल और जस्टिस नितिन वासुदेव सांबरे को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से और राजस्थान हाई कोर्ट से जस्टिस अरुण मोंगा को ट्रांसफर किया गया है.
हाई कोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या में बढ़ोतरी
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में कई जजों की सेवानिवृत्ति और ट्रांसफर के बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या कम हो गई थी. ऐसे में लंबित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही थी. जून में जारी आंकड़ों के मुताबिक, विभिन्न पीठों में लंबित मुकदमे की संख्या लगभग सवा लाख हो गए हैं. ऐसे में इन जजों की नियुक्ति के बाद से न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी.
कॉलेजियम का होगा फिर से गठन
इन जजों की नियुक्ति के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के 3 सदस्यीय कॉलेजियम का फिर से गठन होगा. दिल्ली हाई कोर्ट में अभी तक कॉलेजियम सदस्यों में चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ कॉलेजियम में जस्टिस विभु बाखरू और जस्टिस प्रतिभा एम सिंह थीं. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर जज विभु बाखरू का प्रमोशन हो गया है.
कॉलेजियम में शामिल होंगे ये जस्टिस
16 जुलाई को उन्हें कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. ऐसे में फिर से कॉलेजियम का गठन किया जाएगा. इसमें चीफ जस्टिस उपाध्याय के साथ जस्टिस राव और जस्टिस साम्ब्रे शामिल होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जस्टिस प्रतिभा एम सिंह से ये जज सीनियर हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी