Kanjhawala Update: FSL रिपोर्ट से सामने आया सच, आरोपियों ने पी रखी थी शराब

Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली कंझावला केस को लेकर एक बेहद ही बड़ा खुलासा हुआ है. इन्हीं खुलासों के बीच आज एफएसएल की एक रिपोर्ट भी आयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय सभी आरोपी नशे की हालत में थे.यह रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गयी है.

By Vyshnav Chandran | January 13, 2023 8:20 PM
feature

Kanjhawala Case Update: दिल्ली कंझावला केस से जुड़ी आये दिन नये अपडेट्स आते रहे हैं. जब से यह घटना हुई है तभी से रोज नये-नये खुलासे होते रहे हैं. कभी मृतक की सहेली को लेकर खुलासा हो रहा है तो कभी उन आरोपियों के बारे में नयी बातें सामने आ रही है. बता दें हाल ही में उस कार में मौजूद चारों आरोपियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जब यह घटना हुई थी तब इन चारों आरोपियों पर नशे में होने का संदेह था और इसी वजह से इन चारों का ब्लड सैंपल भी एफएसएल रोहिणी द्वारा टेस्ट किया गया था. टेस्ट करवाए जाने पर दिल्ली पुलिस का शक सही साबित हुआ और यह चारों ही आरोपी नशे में पाए गए. बता दें एफएसएल ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है

पुलिसकर्मियों को भी किया गया निलंबित

बता दें कंझावला मामले में पुलिसकर्मियों को भी नहीं बक्शा जा रहा है. इस मामले में अबतक 11 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया जा चुका है. इस निलंबन की जानकारी अधिकारियों ने खुद दी है.अधिकारीयों ने इस निलंबन के बारे में बताते हुए कहा कि- जिन भी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है वे सभी घटना के समय ड्यूटी पर थे और घटना के रस्ते पर ही अपने पीसीआर और चौकियों पर मौजूद थे. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने गुरूवार को दिल्ली पुलिस के तीन पीसीआर और दो चौकियों में मौजूद सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था. बता दें विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.


मृतक की दोस्त निधि ने लगाया आरोप

दिल्ली कंझावला केस में मारी गयी अंजलि की दोस्त निधि की अगर माने तो घटना के समय अंजलि ने भी शराब पी रखी थी और इसी वजह से स्कूटी चलाने को लेकर उसका झगड़ा हुआ था. अंजलि पर शराब के सेवन के आरोप का खंडन उसकी मां ने किया और अपने ब्यान में बताया कि यह सभी बातें झूठ हैं. दिल्ली कंझावला केस में पुलिस ने दो जनवरी को दीपक खन्ना, अमित खन्ना, मिथुन और कृष्ण को गिरफ्तार किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version