Delhi Liquor Scam: केसीआर की बेटी के कविता से ED की पूछताछ, तेलंगाना भवन में BRS समर्थकों का प्रदर्शन

तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता शनिवार को ईडी के दफ्तर पहुंची है. ईडी के सूत्रों का कहना है कि कविता के खिलाफ यह साबित करने के पर्याप्त सबूत है कि वह इस घोटाले में शामिल थी.

By Samir Kumar | March 11, 2023 3:24 PM
feature

Delhi Liquor Scam: तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचीं है. एक ओर जहां ईडी की टीम के कविता से पूछताछ कर रही है, वहीं तेलंगाना भवन में बीआरएस (BRS) समर्थक प्रदर्शन कर रहे है. ईडी का दावा है कि के कविता भी दिल्ली शराब घोटाले में शामिल थीं. हालांकि, बीआरएस नेता के कविता लगातार ऐसे सभी आरोपों को खारिज कर रही हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि के कविता के खिलाफ यह साबित करने के पर्याप्त सबूत है कि वह इस घोटाले में शामिल थी.

वहीं, ईडी की पूछताछ से पहले केसीआर ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार व्यवस्थित तरीके से बीआरएस नेताओं को निशाना बना रही है. केसीआर ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अन्य दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है. बताते चलें कि के चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के कविता को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ईडी ने 9 मार्च को पूछताछ के लिए समन किया था. उनको यह समन हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद भेजा गया था.

दिल्ली शराब नीति मामले पर बात करते हुए तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि उनकी बेटी के कविता को जल्द ही ईडी गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं. हम देखेंगे कि वे क्या करते हैं. गिरफ्तार करने दीजिए, लेकिन इससे हमारा मनोबल नहीं गिरेगा. सीएम केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार के कहने पर केंद्रीय एजेंसियों ने शुरुआत में पार्टी के मंत्रियों और सांसदों को टारगेट किया और अब उनकी बेटी को निशाना बना रहे हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आरोप लगाया कि ईडी नोटिस जारी करके और छापेमारी कर उनकी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि फिर भी हम झुके नहीं हैं और न ही झुकेंगे. केसीआर ने कहा कि केंद्र के दबाव की रणनीति के सामने झुकने का कोई सवाल ही नहीं है. हम अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक हम केंद्र में बीजेपी की सरकार को गिरा नहीं देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना में जल्द चुनाव कराने की संभावना से इनकार कर दिया. बीआरएस चीफ ने बताया कि चुनाव दिसंबर में तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version