Delhi Murder: दिल्ली में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

Delhi Murder: दिल्ली में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. दिल्ली के मोरी गेट इलाके में सड़क पर हुए झगड़े में नशे में धुत तीन लोगों ने मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By ArbindKumar Mishra | July 6, 2025 8:42 PM
an image

Delhi Murder: दिल्ली में जिस मजदूर की हत्या की गई है, उसकी पहचान बंटी के रूप में की गई है. जबकि तीनों आरोपियों की पहचान रितेश कुमार (27), विक्की (25) और अनिल (33) के तौर पर की गयी है.

आरोपियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार घटना 30 जून की शाम हुई थी, जब बंटी और उसका सहकर्मी गोकर्ण उर्फ राजा पीवीसी वायर रोल की डिलीवरी के बाद नया बाजार से एक तीन पहिया वाहन में लौट रहे थे. उत्तर जिला के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया, “रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर वे नित्यनंद मार्ग स्थित खोया मंडी के पास पहुंचे, तभी एक ई-रिक्शा जिसमें तीन युवक सवार थे, उनके वाहन के सामने आ गया. तेज और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर बहस शुरू हुई जो बाद में हिंसक हो गई.”

आरोपियों की पिटाई से मौके पर बेहोश हुआ बंटी, अस्पताल जे जाने के बाद हुई मौत

ई-रिक्शा में बैठे एक युवक ने गोकर्ण को थप्पड़ मारा, जबकि अन्य दो ने बंटी को वाहन से बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया, भीड़ जुटती देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोकर्ण ने एक राहगीर की मदद से बंटी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने एक जुलाई को कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज किया और ई-रिक्शा के रूट को ट्रैक करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी लाहौरी गेट इलाके की मेवे की दुकानों में काम करते हैं और मृतक से उनका कोई पूर्व परिचय नहीं था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version