Delhi Building Collapsed: ऐसा लगा जैसे भूकंप आया…बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11, देखें तबाही का मंजर
Delhi Building Collapsed: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में शनिवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. NDRF, अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और अन्य बचावकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है.
By ArbindKumar Mishra | April 19, 2025 11:01 PM
Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे 20 साल पुरानी चार मंजिला इमारत ढह गई. जिसमें अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हादसे के 12 घंटे से अधिक समय गुजर चुके हैं और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के अनुसार इमारत में 22 लोग थे. इधर स्थानिय लोग भी मलबा हटाने में मदद के कर रहे हैं. कई आखें हैं जो मलबे में अपनों को ढूंढ रही हैं. इमारत के मालिक तहसीन और उनके परिवार के छह सदस्य इमारत ढहने में शामिल हैं.
इमारत ढहने की वजह आई सामने
पुलिस सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि ग्राउंड फ्लोर पर दो-तीन दुकानों में हो रहे निर्माण कार्य के कारण इमारत ढह गई हो. जबकि स्थानीय लोगों ने भी कहा कि नयी दुकान पर निर्माण कार्य के कारण यह इमारत ढह गई होगी. एक अन्य स्थानीय सलीम अली ने कहा, “सीवर का गंदा पानी वर्षों से इमारतों की दीवारों में रिस रहा है. समय के साथ नमी के कारण ढांचे कमजोर होने से दीवारों में दरारें आ गई हैं.”
इमारत लगभग 20 साल पुरानी थी
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक बयान में कहा कि यह इमारत लगभग 20 साल पुरानी थी. आसपास की इमारतों में रहने वाले निवासियों ने भी झटके महसूस किए और कहा कि यह भूकंप जैसा था और नीचे की मंजिल हिल रही थी. ढह चुकी इमारत के बगल में रहने वाले शिव विहार निवासी रायन ने कहा, “ऐसा लगा जैसे हमारे घर से कुछ टकराया हो लेकिन जब हमने बाहर देखा तो पास की पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी.”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जांच का दिया आदेश
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इमारत ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर कहा, “मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की घटना से बहुत दुख हुआ. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” गुप्ता ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”