प्रवेश वर्मा या फिर रेखा गुप्ता किसके सिर सजेगा ताज? दिल्ली BJP की अहम बैठक आज
Delhi New CM: दिल्ली में सीएम बनाने को लेकर बीजेपी की आज अहम बैठक होगी. इस बैठक में संगठन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | February 17, 2025 12:56 PM
Delhi New CM: दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद अब प्रदेश के नए सीएम के ऐलान पर सभी की निगाहें टिकी हैं. बीजेपी के संगठन नेताओं की आज शाम बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी के बड़े नेता तरुण चुग, विनोद तावड़े, वीरेंद्र सचदेवा सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में शपथग्रहण की तारीख भी तय कर ली जाएगी साथ ही मेहमानों की लिस्ट पर भी फोकस रहेगा.
सीएम को लेकर क्यों फंस रहा पेंच
दिल्ली में बीजेपी 27 सालों बाद सत्ता में वापस आई है. पार्टी का प्रयास है कि इस बार दिल्ली में ऐसे चेहरे को सीएम बनाया जाए जो लंबे समय तक सियासत कर सके. पार्टी कि निगाहें दलित और पूर्वांचली वोटर्स पर भी टिकी हुई है. यही कारण है कि पार्टी इंतज़ार करके फैसला ले रही है. दिल्ली बीजेपी विधायक दल कि बैठक भी कल बुलाई जा सकती है. जानकारी के अनुसार 20 तारीख को दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है.
प्रवेश वर्मा या फिर रेखा गुप्ता कौन होगा सीएम?
रेखा गुप्ता दिल्ली बीजेपी कि बड़े महिला नेता हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इनके पास बड़ा राजनीतिक अनुभव है और वैश्य समुदाय से भी आती हैं. इसके अलावा बीजेपी के पास एक महिला सीएम देने का भी अच्छा मौका माना जा रहा है. इसके अलावा नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा पर भी निगाहें टिकी हुई है. बीजेपी इस बार किसी पूर्वांचली को भी सीएम बना सकती है. दिल्ली में इस बार पूर्वांचली वोटर्स ने बड़ी संख्या में बीजेपी को समर्थन दिया है और इसी साल बिहार में चुनाव भी होना है.