Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अब 20 अगस्त को होगी सुनवाई
21 मार्च से हिरासत में रहने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी के विरोध करने के अलावा अपनी नियमित जमानत याचिका भी दायर की थी. अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी.
By Kushal Singh | August 13, 2024 11:09 AM
Delhi News: आबकारी नीति मामले में 21 मार्च से हिरासत में चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी जल्द रिहाई के लिए नियमित जमानत याचिका भी दायर की थी. बता दें कि केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को चुनौती देते हुए उन्होंने जमानत की मांग की थी. इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के 5 अगस्त के फैसले की आलोचना की थी. जिसमें यह कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी न तो अवैध थी और न ही बिना किसी उचित आधार के थी क्योंकि सीबीआई ने उनकी हिरासत और रिमांड को उचित ठहराने के लिए “पर्याप्त सबूत” पेश किए थे. अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी.
Delhi CM Arvind Kejriwal has approached the Supreme Court to challenge his arrest by the CBI in connection with the Excise Policy case. In addition to contesting the arrest, he has filed a regular bail plea in the case: AAP legal team
21 मार्च से हिरासत में है केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे बाहर
बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा 21 मार्च को हिरासत में हैं लिया गया था. परंतु मई में सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. फिर 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी, यह स्वीकार करते हुए कि उन्होंने 90 दिन से अधिक समय जेल में बिताया है. परंतु फिर भी, उसी मामले में 26 जून को सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के कारण वे हिरासत में ही रहे.