Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर(Jamia Nagar) के एक फैक्ट्री से पुलिस ने दो बच्चों का शव बरामद किया है. दोनों ही बच्चों का शव एक लकड़ी के बक्से में बंद था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही बच्चे भाई-बहन थे और इनकी पहचान नीरज (8) और आरती (7) के रूप में हुई है. फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इन दोनों ही शवों की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही बच्चे 5 तारीख से लापता थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाशों की पहचान कर घर वालों को सूचित कर दिया है. डीसीपी ने बताया कि दोनों ही बच्चों के शरीर में चोट के कोई भी निशान नहीं हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें