Delhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 घायल, जांच में जुटी पुलिस खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

पीड़ित युवक की मां शायरा बानू ने मामले पर बात करते हुए बताया कि मेरे दो बेटों को गोली लगी है. दोनों ही बेटों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आगे बताते हुए शायरा बानू ने यह भी बताया कि उन्होंने किसी को भी नहीं देखा.

By Vyshnav Chandran | June 6, 2023 10:21 AM
an image

New Delhi: उत्तरी दिल्ली के जाफराबाद से कल रात ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आयी है. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. गोलीबारी की इस घटना में दो भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक आरोपी तुरंत ही घटना को अंजाम देने के बाद इलाके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. गोलीबारी में घायल हुए सभी को नजदीकी जगप्रवेश चंद्र अस्‍पताल में एडमिट कराया गया जिसके बाद उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल रेफेर कर दिया गया. फिलहाल हमलवरों की पहचान नहीं हो पायी है.

पीड़ितों की मां ने दी सूचना

पीड़ित युवक की मां शायरा बानू ने मामले पर बात करते हुए बताया कि मेरे दो बेटों को गोली लगी है. दोनों ही बेटों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आगे बताते हुए शायरा बानू ने यह भी बताया कि उन्होंने किसी को भी नहीं देखा. उनके दोनों बेटे काम के बाद वापस आने के बाद घर के बाहर बैठे थे और वह घर के अंदर खाना बना रही थी. खाना खाने के बाद दोनों ही बेटे नमाज पढ़ने जाने वाले थे. इसी बीच कुछ लोग वहां पर आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि, उनके पड़ोस का एक लड़का भागता हुआ आया और उनके दोनों ही बेटों को गोली लगने की जानकारी उन्हें दी.

आपराधिक मामलों में संलिप्तता

घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि घायल समीर खोपड़, अरबाज और हमजा की पहले से आपराधिक मामलों में संलिप्तता रह चुकी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और आसपास मौहूद सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सभी जरूरी कानूनी कार्यवाई की जा रही है और जांच भी जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version