UAE के शाही परिवार का सदस्य बताकर दिल्ली के होटल को लगाया 23.46 लाख चूना, पुलिस ने दबोचा

होटल प्रबंधन ने पिछले शनिवार को आरोपी महमेद शरीफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें बताया गया था कि शख्स ने अपनी पहचान यूएई के शाही परिवार का सदस्य बताया और होटल का बिल भुगतान किये बिना भाग गया.

By ArbindKumar Mishra | January 22, 2023 8:51 AM
an image

संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार का सदस्य बताकर दिल्ली में पांच सितारा होटल को चूना लगाने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

UAE के शाही परिवार का सदस्य बताकर होटल को लगाया 23.46 लाख का चूना

संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार का सदस्य बताकर नयी दिल्ली में लीला पैलेस होटल को 23.46 लाख रुपये में धोखा देने वाले महमेद शरीफ को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 19 जनवरी को दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक से पकड़ा.

होटल प्रबंधन ने पुलिस में करायी शिकायत तब मामला आया सामने

होटल प्रबंधन ने पिछले शनिवार को आरोपी महमेद शरीफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें बताया गया था कि शख्स ने अपनी पहचान यूएई के शाही परिवार का सदस्य बताया और होटल का बिल भुगतान किये बिना भाग गया.

Also Read: संयुक्त अरब अमीरात में गैर-मुस्लिमों के लिए भी बना विवाह कानून, किये गये हैं ये प्रावधान

पुलिस ने क्या बताया

दिल्ली पुलिस ने बताया, महमेद शरीफ नामक व्यक्ति पिछले साल एक अगस्त से 20 नवंबर तक रहने के बाद 23.46 लाख रुपये के बकाया बिलों का भुगतान किए बिना लीला पैलेस होटल से भाग गया था. उसने यूएई सरकार के महत्वपूर्ण अधिकारी के रूप में फर्जी बिजनेस कार्ड के साथ होटल में चेक इन किया.

आरोपी ने होटल प्रबंधन को बताया, आधिकारिक काम से आया भारत

आरोपी महमेद शरीफ ने होटल प्रबंधन के बताया था कि वह आधिकारिक दौरे पर भारत आया है. उसने होटल कर्मचारियों को बताया कि वह यूएई के शेख के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करता है. वह 427 नंबर कमरे में रूका था. उसने फर्जी दस्तावेज भी होटले को दिये थे. लेकिन जब उसकी जांच की गयी, तो वह फर्जी पाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version