‘मेरे अब्बा विधायक, काट के देखो चालान’, MLA के बेटे की रंगदारी

Delhi police: पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है और बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है. बाइक मालिक का सत्यापन करने के बाद उसे कोर्ट की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा.

By Aman Kumar Pandey | January 24, 2025 12:11 PM
an image

Delhi police: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक जब्त कर ली है. यह घटना तब हुई जब पुलिस ने विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाते हुए पकड़ा. घटना जामिया नगर इलाके की है, जहां पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस के अनुसार, बुलेट बाइक पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आ रहे थे. बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज निकल रही थी. लड़के बाइक को जिगजैग चलाते हुए लापरवाही से ड्राइव कर रहे थे.

पुलिस ने जब उन्हें रोककर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की मांग की, तो बाइक चला रहे लड़के ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने दावा किया कि उसकी बाइक इसलिए रोकी गई है क्योंकि उस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है. इसके अलावा, लड़के ने पुलिस से बदतमीजी करते हुए कहा कि उसे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है क्योंकि वह एक विधायक का बेटा है.

इसे भी पढ़ें: वायरल स्टार मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, जानें कारण

जब पुलिस ने चालान काटने की बात की, तो लड़के ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन किया. फोन पर विधायक ने पुलिस से तीखे लहजे में बात की और कहा, “मुझे भी गिरफ्तार कर लो.” इसी बीच, मौका पाकर दोनों लड़के बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और थाने ले आई. बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर के इस्तेमाल, हेलमेट न पहनने, बिना लाइसेंस और आरसी के गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है और बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है. बाइक मालिक का सत्यापन करने के बाद उसे कोर्ट की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब अमानतुल्लाह खान के बेटे का नाम किसी विवाद में आया है. इससे पहले भी अनस पर नोएडा के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. उस मामले में अनस पर गंभीर आरोप लगे थे, और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. नोएडा पुलिस ने उस मामले में अमानतुल्लाह खान को भी आरोपी बनाया था. मारपीट के इस केस में अनस कई दिनों तक फरार रहा था. पुलिस ने इस ताजा मामले में स्पष्ट किया है कि कानून का पालन हर किसी पर समान रूप से लागू होगा, चाहे वह किसी राजनीतिक व्यक्ति का रिश्तेदार ही क्यों न हो.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय? देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version