दिवाली के दिन भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं! जानें कितना है AQI

delhi pollution- आज 12 नवंबर है और पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि आज भी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. आइए जानते हैं दिल्ली का कैसा रहने वाला है मौसम

By Amitabh Kumar | November 12, 2023 8:31 AM
an image

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि रविवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आज दिवाली के दिन भी दिल्ली में प्रदूषण बरकरार है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रविवार को भी रिकॉर्ड की गई. आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 AQI रिकॉर्ड किया गया.

दिवाली के दिन भी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. आज भी राजधानी में धुंध नजर आई. स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया जाएगा.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में है जिसने चिंता बढ़ा दी है. आज पटाखे के जलने के बाद प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने महिपालपुर का वीडियो शेयर किया है जो सुबह 7:10 बजे का है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

दिवाली के बाद सोमवार एवं मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहने के आसार हैं. राजधानी में हवा की रफ्तार भी अगले कुछ दिनों तक 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version