Delhi Pollution: कई चीजों पर लगेगी रोक! स्कूल बंद, दिल्ली-एनसीआर में डरा रहा है AQI

Delhi Pollution : राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घुलने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. दिल्ली के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. इसी बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है.

By Amitabh Kumar | November 3, 2023 11:29 AM
an image

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हालत खराब हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. इस बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर स्लीप मेडिसिन डॉ. निखिल मोदी ने कहा कि हम साल के उस समय में हैं जहां प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है… सांस के मरीजों की संख्या दिक्कतें बढ़ गई हैं. ज्यादा लोगों को खांसी, जुकाम, आंखों में पानी और जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. हर उम्र के लोग इससे प्रभावित हैं. वक्त आ गया है कि हम मास्क का इस्तेमाल करें… तभी बाहर निकलें जब जरूरत है.

दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी शुक्रवार की सुबह नजर आई. शहर में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. शहर का AQI 346 है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है.

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे.

वहीं, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अलग आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसके स्कूलों में कक्षाएं अगले दो दिनों तक नहीं संचालित की जाएंगी. एमसीडी ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में सभी एमसीडी और एमसीडी सहायता प्राप्त स्कूलों में तीन और चार नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी. हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे.

इधर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. हरियाणा के फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. आज दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, नोएडा में वायु गुणवत्ता 413 ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को सुबह ‘‘अत्यधिक गंभीर’’ श्रेणी में चली गयी, जिसके तहत एनसीआर में प्रदूषण फैला रहे ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध समेत तमाम आपात उपाय लागू करने की आवश्यकता होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version